Skip to main content

रेलयात्रा सूची: 2015

2005-2007 | 2008 | 2009 | 2010 | 2011 | 2012 | 2013 | 2014 | 2015 | 2016 | 2017 | 2018 | 2019

क्रम संकहां सेकहां तकट्रेन नंट्रेन नामदूरी
(किमी)
कुल दूरीदिनांकश्रेणीगेज
1दिल्ली शाहदरामेरठ छावनी19031अहमदाबाद-हरिद्वार मेल6612969201/03/2015साधारणब्रॉड
2मेरठ छावनीदिल्ली शाहदरा54472ऋषिकेश- दिल्ली पै6612975801/03/2015साधारणब्रॉड
3दिल्ली सराय रोहिल्लापठानकोट छावनी22401दिल्ली सराय- ऊधमपुर एसी47913023709/03/2015थर्ड एसीब्रॉड
4पठानकोटज्वालामुखी रोड52465पठानकोट- बैजनाथ पैसेंजर12413036110/03/2015साधारणनैरो
5पठानकोटअमृतसर54614पठानकोट- अमृतसर पै10613046713/03/2015साधारणब्रॉड
6अमृतसरपठानकोट54615अमृतसर- पठानकोट पै10613057313/03/2015साधारणब्रॉड
7पठानकोट छावनीसब्जी मण्डी11078झेलम एक्स47713105013/03/2015थर्ड एसीब्रॉड
8दिल्लीहोशियारपुर14011दिल्ली- होशियारपुर एक्स40213145216/03/2015शयनयानब्रॉड
9जालंधर शहरपठानकोट74901जालंधर- पठानकोट डीएमयू11513156717/03/2015साधारणब्रॉड
10पठानकोटजम्मू तवी04991पठानकोट- जम्मू स्पेशल9913166617/03/2015साधारणब्रॉड
11जम्मू तवीश्री माता वैष्णों देवी कटडा74907जम्मू- कटडा डीएमयू7713174317/03/2015साधारणब्रॉड
12श्री माता वैष्णों देवी कटडासब्जी मण्डी22462श्री शक्ति एसी एक्स65513239817/03/2015थर्ड एसीब्रॉड
13दिल्ली सराय रोहिल्लाफर्रूखनगर74033दिल्ली सराय रोहिल्ला-फर्रूखनगर डीएमयू4713244524/03/2015साधारणब्रॉड
14फर्रूखनगरगढी हरसरू74034फर्रूखनगर-गढी हरसरू डीएमयू1113245624/03/2015साधारणब्रॉड
15गढी हरसरूरेवाडी54412मेरठ छावनी-रेवाडी पैसेंजर4213249824/03/2015साधारणब्रॉड
16रेवाडीभिवानी54751रेवाडी-श्रीगंगानगर डीएमयू8213258024/03/2015साधारणब्रॉड
17भिवानीरोहतक54018भिवानी-रोहतक पैसेंजर5013263024/03/2015साधारणब्रॉड
18रोहतकदिल्ली किशनगंज54034जींद-दिल्ली पैसेंजर6713269724/03/2015साधारणब्रॉड
19सब्जी मण्डीनई दिल्ली12476जम्मू हापा एक्स413270129/06/2015साधारणब्रॉड
20दिल्ली किशनगंजबठिण्डा54641दिल्ली-फिरोजपुर पैसेंजर29513299608/07/2015साधारणब्रॉड
21बठिण्डाजोधपुर19224जम्मू तवी-अहमदाबाद एक्स60013359608/07/2015शयनयानब्रॉड
22जोधपुरभीलडी54821जोधपुर-भीलडी पैसेंजर30313389909/07/2015साधारणब्रॉड
23पाटनमहेसाना59478पाटन-महेसाना पैसेंजर4013393909/07/2015साधारणब्रॉड
24महेसानावीरमगाम59509महेसाना-वीरमगाम पैसेंजर6513400410/07/2015साधारणब्रॉड
25वीरमगामराजकोट59503वीरमगाम-ओखा पैसेंजर18213418610/07/2015साधारणब्रॉड
26राजकोटअहमदाबाद19222सोमनाथ एक्स24713443310/07/2015शयनयानब्रॉड
27अहमदाबादमारवाड54804अहमदाबाद-जोधपुर पैसेंजर35613478911/07/2015साधारणब्रॉड
28मारवाडअजमेर18421पुरी-अजमेर एक्स14013492911/07/2015साधारणब्रॉड
29अजमेरदिल्ली सराय रोहिल्ला12982चेतक एक्स37213530111/07/2015शयनयानब्रॉड
30सब्जी मण्डीकुरुक्षेत्र64465नई दिल्ली-कुरुक्षेत्र ईएमयू15313545429/07/2015साधारणब्रॉड
31कुरुक्षेत्रअम्बाला छावनी74993कुरुक्षेत्र-अम्बाला छावनी डीएमयू4113549529/07/2015साधारणब्रॉड
32अम्बाला छावनीसहारनपुर54540अम्बाला छावनी-निजामुद्दीन पैसेंजर8113557629/07/2015साधारणब्रॉड
33सहारनपुरअम्बाला छावनी14521दिल्ली-अम्बाला एक्स8113565729/07/2015साधारणब्रॉड
34अम्बाला छावनीलुधियाना12469कानपुर-जम्मू एक्स11413577130/07/2015साधारणब्रॉड
35लुधियानाहिसार54636लुधियाना-हिसार पैसेंजर20913598030/07/2015साधारणब्रॉड
36हिसारनई दिल्ली12556गोरखधाम एक्स18113616130/07/2015साधारणब्रॉड
37दिल्लीराजा की मण्डी51902दिल्ली-आगरा पैसेंजर19313635431/07/2015साधारणब्रॉड
38राजा की मण्डीहजरत निजामुद्दीन12807समता एक्स18413653831/07/2015साधारणब्रॉड
39दिल्ली शाहदरामेरठ छावनी54505दिल्ली-अम्बाला पैसेंजर6613660411/08/2015साधारणब्रॉड
40मेरठ छावनीगाजियाबाद14682जालंधर-नई दिल्ली एक्स5213665613/08/2015साधारणब्रॉड
41गाजियाबाददिल्ली शाहदरा64583टुण्डला-दिल्ली ईएमयू1413667013/08/2015साधारणब्रॉड
42हजरत निजामुद्दीनग्वालियर12808समता एक्स30613697618/08/2015शयनयानब्रॉड
43ग्वालियरभिण्ड59825ग्वालियर-भिण्ड पैसेंजर8713706318/08/2015साधारणब्रॉड
44भिण्डग्वालियर59822भिण्ड-कोटा पैसेंजर8713715018/08/2015साधारणब्रॉड
45ग्वालियरगुना51884ग्वालियर-बीना पैसेंजर22713737719/08/2015साधारणब्रॉड
46गुनाउज्जैन19168साबरमती एक्स25513763219/08/2015साधारणब्रॉड
47उज्जैनलक्ष्मीबाई नगर11703रीवा-इंदौर एक्स7513770719/08/2015साधारणब्रॉड
48इंदौरभोपाल22184डबल डेकर एक्स21813792526/08/2015चेयरकारब्रॉड
49भोपालनई दिल्ली12192जबलपुर-नई दिल्ली एक्स70113862626/08/2015शयनयानब्रॉड
50हजरत निजामुद्दीनसवाई माधोपुर12060जनशताब्दी एक्स35013897613/10/2015सेकण्ड सीटिंगब्रॉड
51सवाई माधोपुरपीपाड़ रोड़54811भोपाल-जोधपुर पैसेंजर39613937214/10/2015साधारणब्रॉड
52पीपाड़ रोड़बिलाडा54825जोधपुर-बिलाडा पैसेंजर4113941314/10/2015साधारणब्रॉड
53जोधपुरमेड़ता रोड़54812जोधपुर-भोपाल पैसेंजर10513951815/10/2015साधारणब्रॉड
54पुष्करअजमेर59608पुष्कर-अजमेर पैसेंजर3113954915/10/2015साधारणब्रॉड
55अजमेरदिल्ली19609अजमेर-हरिद्वार एक्स44213999115/10/2015शयनयानब्रॉड
56दिल्लीरेवाड़ी15014रानीखेत एक्स8214007316/10/2015साधारणब्रॉड
57रेवाड़ीअस्थल बोहर74015रेवाड़ी-रोहतक डीएमयू7514014816/10/2015साधारणब्रॉड
58अस्थल बोहरदिल्ली किशनगंज74014कुरुक्षेत्र-दिल्ली डीएमयू6114020916/10/2015साधारणब्रॉड
59हजरत निजामुद्दीनसवाई माधोपुर12904स्वर्ण मंदिर मेल34914055820/10/2015शयनयानब्रॉड
60श्योपुर कलांग्वालियर52172श्योपुर कलां-ग्वालियर पैसेंजर20014075821/10/2015साधारणनैरो
61ग्वालियरदिल्ली सराय रोहिल्ला14623पातालकोट एक्स32514108321/10/2015शयनयानब्रॉड
62नई दिल्लीसाहिबाबाद64434ईएमयू1814110116/11/2015साधारणब्रॉड
63दिल्ली सराय रोहिल्लाआमला14624पातालकोट एक्स93514203622/11/2015शयनयानब्रॉड
64आमलाछिन्दवाडा51253आमला-छिन्दवाडा पैसेंजर11514215123/11/2015साधारणब्रॉड
65छिन्दवाडासिवनी58853छिन्दवाडा-नैनपुर पैसेंजर6414221523/11/2015साधारणनैरो
66छिन्दवाडानागपुर58840नैनपुर-नागपुर पैसेंजर14714236224/11/2015सेकण्ड सीटिंगनैरो
67नागपुररामटेक58810नागपुर-रामटेक पैसेंजर4214240425/11/2015साधारणब्रॉड
68रामटेकइतवारी58809रामटेक-इतवारी पैसेंजर3814244225/11/2015साधारणब्रॉड
69इतवारीनागभीड़58845नागपुर-नागभीड़ पैसेंजर10614254825/11/2015साधारणनैरो
70नागभीड़गोंदिया58801बल्हारशाह-गोंदिया पैसेंजर13114267925/11/2015साधारणब्रॉड
71गोंदियाबालाघाट78803गोंदिया-कटंगी डीएमयू4014271926/11/2015साधारणब्रॉड
72बालाघाटनैनपुर58867बालाघाट-नैनपुर पैसेंजर7714279626/11/2015साधारणनैरो
73नैनपुरमंडला फोर्ट58859नैनपुर-मंडला फोर्ट पैसेंजर4314283926/11/2015साधारणनैरो
74जबलपुरइटारसी51190इलाहांबाद-इटारसी पैसेंजर24514308427/11/2015साधारणब्रॉड
75इटारसीनई दिल्ली12192जबलपुर-नई दिल्ली एक्स79214387627/11/2015शयनयानब्रॉड

नोट: दूरी दो-चार किलोमीटर ऊपर-नीचे हो सकती है।
भूल चूक लेनी देनी

कुछ और तथ्य:
कुल यात्राएं: 772 बार
कुल दूरी: 143876 किलोमीटर

पैसेंजर ट्रेनों में: 42526 किलोमीटर (421 बार)
मेल/एक्सप्रेस में: 47163 किलोमीटर (239 बार)
सुपरफास्ट में: 54187 किलोमीटर (112 बार)

ब्रॉड गेज से: 139333 किलोमीटर (733 बार)
मीटर गेज से: 2657 किलोमीटर (19 बार)
नैरो गेज से: 1886 किलोमीटर (20 बार)

बिना आरक्षण के: 66825 किलोमीटर (647 बार)
शयनयान (SL) में: 66581 किलोमीटर (102 बार)
सेकंड सीटिंग (2S) में: 2592 किलोमीटर (9 बार)
थर्ड एसी (3A) में: 6517 किलोमीटर (9 बार)
एसी चेयरकार (CC) में: 1361 किलोमीटर (5 बार)

4000 किलोमीटर से ज्यादा: 1 बार
1000 से 3999 किलोमीटर तक: 17 बार
500 से 999 किलोमीटर तक:  40 बार
100 से 499 किलोमीटर तक: 292 बार
50 से 99 किलोमीटर तक (अर्द्धशतक): 257 बार

किस महीने में कितनी यात्रा
महीनापैसेंजरमेल/एक्ससुपरफास्टकुल योग
जनवरी1769206925246362
फरवरी47904697490514392
मार्च40282832519912059
अप्रैल1819295412276000
मई2964131423136591
जून1393162545337551
जुलाई42124669481313694
अगस्त6680130931576335536
सितम्बर3831186237449437
अक्टूबर60684784575816610
नवम्बर3098247518127385
दिसम्बर1874478915968259



Comments

Popular posts from this blog

46 रेलवे स्टेशन हैं दिल्ली में

एक बार मैं गोरखपुर से लखनऊ जा रहा था। ट्रेन थी वैशाली एक्सप्रेस, जनरल डिब्बा। जाहिर है कि ज्यादातर यात्री बिहारी ही थे। उतनी भीड नहीं थी, जितनी अक्सर होती है। मैं ऊपर वाली बर्थ पर बैठ गया। नीचे कुछ यात्री बैठे थे जो दिल्ली जा रहे थे। ये लोग मजदूर थे और दिल्ली एयरपोर्ट के आसपास काम करते थे। इनके साथ कुछ ऐसे भी थे, जो दिल्ली जाकर मजदूर कम्पनी में नये नये भर्ती होने वाले थे। तभी एक ने पूछा कि दिल्ली में कितने रेलवे स्टेशन हैं। दूसरे ने कहा कि एक। तीसरा बोला कि नहीं, तीन हैं, नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन। तभी चौथे की आवाज आई कि सराय रोहिल्ला भी तो है। यह बात करीब चार साढे चार साल पुरानी है, उस समय आनन्द विहार की पहचान नहीं थी। आनन्द विहार टर्मिनल तो बाद में बना। उनकी गिनती किसी तरह पांच तक पहुंच गई। इस गिनती को मैं आगे बढा सकता था लेकिन आदतन चुप रहा।

जिम कार्बेट की हिंदी किताबें

इन पुस्तकों का परिचय यह है कि इन्हें जिम कार्बेट ने लिखा है। और जिम कार्बेट का परिचय देने की अक्ल मुझमें नहीं। उनकी तारीफ करने में मैं असमर्थ हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि उनकी तारीफ करने में कहीं कोई भूल-चूक न हो जाए। जो भी शब्द उनके लिये प्रयुक्त करूंगा, वे अपर्याप्त होंगे। बस, यह समझ लीजिए कि लिखते समय वे आपके सामने अपना कलेजा निकालकर रख देते हैं। आप उनका लेखन नहीं, सीधे हृदय पढ़ते हैं। लेखन में तो भूल-चूक हो जाती है, हृदय में कोई भूल-चूक नहीं हो सकती। आप उनकी किताबें पढ़िए। कोई भी किताब। वे बचपन से ही जंगलों में रहे हैं। आदमी से ज्यादा जानवरों को जानते थे। उनकी भाषा-बोली समझते थे। कोई जानवर या पक्षी बोल रहा है तो क्या कह रहा है, चल रहा है तो क्या कह रहा है; वे सब समझते थे। वे नरभक्षी तेंदुए से आतंकित जंगल में खुले में एक पेड़ के नीचे सो जाते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि इस पेड़ पर लंगूर हैं और जब तक लंगूर चुप रहेंगे, इसका अर्थ होगा कि तेंदुआ आसपास कहीं नहीं है। कभी वे जंगल में भैंसों के एक खुले बाड़े में भैंसों के बीच में ही सो जाते, कि अगर नरभक्षी आएगा तो भैंसे अपने-आप जगा देंगी।

ट्रेन में बाइक कैसे बुक करें?

अक्सर हमें ट्रेनों में बाइक की बुकिंग करने की आवश्यकता पड़ती है। इस बार मुझे भी पड़ी तो कुछ जानकारियाँ इंटरनेट के माध्यम से जुटायीं। पता चला कि टंकी एकदम खाली होनी चाहिये और बाइक पैक होनी चाहिये - अंग्रेजी में ‘गनी बैग’ कहते हैं और हिंदी में टाट। तो तमाम तरह की परेशानियों के बाद आज आख़िरकार मैं भी अपनी बाइक ट्रेन में बुक करने में सफल रहा। अपना अनुभव और जानकारी आपको भी शेयर कर रहा हूँ। हमारे सामने मुख्य परेशानी यही होती है कि हमें चीजों की जानकारी नहीं होती। ट्रेनों में दो तरह से बाइक बुक की जा सकती है: लगेज के तौर पर और पार्सल के तौर पर। पहले बात करते हैं लगेज के तौर पर बाइक बुक करने का क्या प्रोसीजर है। इसमें आपके पास ट्रेन का आरक्षित टिकट होना चाहिये। यदि आपने रेलवे काउंटर से टिकट लिया है, तब तो वेटिंग टिकट भी चल जायेगा। और अगर आपके पास ऑनलाइन टिकट है, तब या तो कन्फर्म टिकट होना चाहिये या आर.ए.सी.। यानी जब आप स्वयं यात्रा कर रहे हों, और बाइक भी उसी ट्रेन में ले जाना चाहते हों, तो आरक्षित टिकट तो होना ही चाहिये। इसके अलावा बाइक की आर.सी. व आपका कोई पहचान-पत्र भी ज़रूरी है। मतलब